Thursday, July 9, 2009

मार्बल ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक

राजसमन्द। मार्बल टे्रडर्स एसोसियेशन राजसमन्द की कार्यकारिणी की बैठक गुरूवार को भगवानदा स्थित संयज मार्बल पर आयोजित की गई। एसोसिएशन सचिव सुशील बडाला ने बताया कि बैठक मे एसोसिएशन का रजिस्टे्रशन हो जाने की जानकारी दी साथ ही ऑवर लॉडिंग पर चर्चा की गई। ऑवर लॉडिंग राजसमन्द मंडी में बंद है जबकि किशनगढ व चित्त्तोड मंडी में चालू है इस दोहरे मापदण्ड को लेकर परिवहन आयुक्त जयपुर से बात की गई जिस पर उन्होने समितियां बनाकर सभी जगह समान नियम लागू करने का आश्वासन दिया। समस्या समाधान नही होने पर मार्बल एसोसिएशन, गैंगसा एसोसिएशन, कटर व ट्रक एसोसिएशन ने सामुहिक से प्रयास करने का आह्वान किया। बडाला ने बताया कि हरित क्रांति के लिए प्रत्येक गोदाम पर दो पौधे एसोसिएशन के माध्यम से लगवाने का अभियान शुरू किया जाएगा। एसोसिएशन केचुनाव आगामी 19 जुलाई को शाम तीन बजे रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में शैलसिंह चौहान, गोवन्द सनाढय, भंवरलाल कीर, अर्जुन सिंह, महेश रांका, अरविन्द बडाला, अमित पगारिया, राजकुमार सोनी, मुबारिक हुसैन, अशोक मादरेचा उपस्थित थे।

No comments: