राजसमन्द। जिले की खमनोर थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के अलग-अलग मामलों में आठ लोगों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी रामरतन के अनुसार दहेज प्रताड़ना के आरोप में भोपाल सागर निवासी पारस उर्फ सोहनी, दूसरे मामले में दडवल निवासी चांददास पुत्र भंवर दास, भंवरदास पुत्र बंशीदास, बक्षीदास, शांता देवी पत्नी भंवर दास, सुभाष व नीलेश पुत्र भंवर दास को तथा तीसरे मामले में बाण्डा निवासी भंवर सिंह पुत्र भोम सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। दहेज प्रताड़ना का मामला : केलवाड़ा थाने में कुंचौली निवासी लहरी नाथ ने अपने पति इंदर नाथ, काका सोहन नाथ, प्रभुनाथ सहित आठ लोगों के खिलाफ चार माह पूर्व दहेज की मांग कर मारपीट करते हुए घर से निकालने का मामला दर्ज करवाया।
थानाधिकारी रामरतन के अनुसार दहेज प्रताड़ना के आरोप में भोपाल सागर निवासी पारस उर्फ सोहनी, दूसरे मामले में दडवल निवासी चांददास पुत्र भंवर दास, भंवरदास पुत्र बंशीदास, बक्षीदास, शांता देवी पत्नी भंवर दास, सुभाष व नीलेश पुत्र भंवर दास को तथा तीसरे मामले में बाण्डा निवासी भंवर सिंह पुत्र भोम सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। दहेज प्रताड़ना का मामला : केलवाड़ा थाने में कुंचौली निवासी लहरी नाथ ने अपने पति इंदर नाथ, काका सोहन नाथ, प्रभुनाथ सहित आठ लोगों के खिलाफ चार माह पूर्व दहेज की मांग कर मारपीट करते हुए घर से निकालने का मामला दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment