राजसमन्द। जिला मुख्यालय पर एक युवती से मोबाइल पर अश्लील बात करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि शुक्रवार शाम को एक युवती ने राजनगर थाने में रिपोर्ट दी कि एक युवक उसे निरंतर मोबाइल कर अश्लील बाते कर रहा है। इस पर हैड कांस्टेबल महेश मीणा, रोशन लाल, श्रवण कुमार की एक टीम गठित की। रात करीब दस बजे युवती के मोबाइल पर युवक ने सम्पर्क किया, जिस पर पुलिस दल के इशारे पर युवती ने युवक को एक होटल पर बुलाया। युवक झांसे में आकर होटल पर पहुंच गया और वहां पुलिस दल ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक रेवती जैसलमेर निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र मूलदान सिंह है और ट्रक चलाता है। नरेन्द्र सिंह को शनिवार दिन में अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।
No comments:
Post a Comment