Wednesday, July 8, 2009

आलोक में गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

राजसमन्द। आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजसमन्द में मंगलवार को गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ आलोक संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत, प्रशासक मनोज कुमावत एवं प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रावलित कर किया। कार्यक्रम में डॉ प्रदीप कुमावम ने गुरू की महत्ता के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने बताया कि शिष्य गुरू का मार्गदर्शन लेकर अपने जीवन में उन्नति करता है। संस्कार व गुरू का मार्गदर्शन ही उसे आगे की ओर ले जाता है। इस अवसर पर चारू उपाध्याय ने सत्यम शिवम सुन्दरम नृत्य की प्रस्तुति दी तथा छात्राें ने गीत, भजन, कविता व नाटक की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांधा। कार्यक्रम में विद्यालय के आशीष कावडिया, नितिश नंदवाना व अजय कोठारी का आईआईटी एवं एआईईईई में चयन होने पर निदेशक द्वारा सम्मान किया गया। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा ममें सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाले शिक्षकाें को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन चैत्री सनाढय व अंशुल शर्मा ने किया।

No comments: