Thursday, July 2, 2009

चोरों के हौसले बुलंद

राजसमंद। नगर में इन दिनों चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं। चोरियों की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी से पुलिस महकमा सकते में आ गया है। गर्मी की छुटि्टयों में अपने गांव गए नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह के कांकरोली स्थित सूने बंगले पर गत दिनों चोरी का प्रयास हुआ। इसी तरह बुधवार रात चोरों ने पीपरड़ा बस स्टैण्ड स्थित तीन मार्बल गोदामों के ताले तोड़ लिए, इनमें से एक गोदाम से चोर पंखा और टीवी चुरा ले गए। वहीं चुंगी नाके पर गाडोलिया लोहारों के कच्चे मकान से पेटियां चोरी हो गईं और राजमार्ग पर एक ट्रक ड्राइवर को लूट लिया गया। सूत्रों के अनुसार विधायक सिंह छुटि्टयों के बाद गांव से लौटा तो आसोटिया स्थित उसके बंगले के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख भौचक्के रह गए। स्टोर रूम में भगवान के आलिए और बैडरूम में आग लगा दी गई, इससे कमरा धुएं से काला हो गया था। बिस्तर के पास रखा बॉक्स जल कर नष्ट हो गया, उसमें रखी कॉपी-किताबें भी जल गईं। रसोई में सारा समान बिखरा था। इसी प्रकार ऊपरी मंजिल स्थित कमरे में रखा कम्प्यूटर को भी खोलकर अस्त-व्यस्त छोड़ गए। बंगले में कोई कीमती सामान नहीं था।एक माह से बंद था मकानविधायक के बंगले पर बीच में एक बार कम्प्यूटर ऑपरेटर आया था, जो कुछ देर काम कर लौट गया। तब तक सब कुछ सही सलामत था। गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पहले विधायक के बंगले से सौ मीटर की दूरी पर एक मकान में चोरी हुई थी। तीन गोदामों के ताले टूटेबुधवार रात पीपरड़ा बस स्टैण्ड के समीप बैनाड़ा मार्बल, मलिक्कार्जुन और पाटिल मार्बल के गोदामों के ताले तोड़े गए। बैनाड़ा मार्बल से टीवी और पंखा चुरा लिया गया। पास में स्थित चाय की केबिन को तोड़ कर गैस सिलेण्डर ले गए। दो माह पूर्व इसी स्थान पर किरण मार्बल से 45 स्टैण्ड चोरी हुए थे। चुंगी नाके के निकट गाडिया लोहारों के दो कच्चे मकान से पेटियां चोरी हो गईं। पेटियां कुछ दूरी पर रख चोर दूसरे मकानों में घुसे। जाग हो जाने पर चोर पेटियां छोड़ भाग गए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाल ही आधी रात को एक ट्रक चालक को लूट लिया गया। हां, बंगले पर इस तरह की घटना हुई है।कल्याणसिंह, विधायक नाथद्वारापुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिसकर्मी मौका मुआयना कर चले गए।-रमेश चन्द्र पालीवाल, संचालक, बैनाड़ा मार्बलइन मामलों की मुझे जानकारी नहीं है। आपने बताया है तो मालूम कर घटनाओं पर अंकुश लगाने की कार्रवाई की जाएगी। -चन्द्र प्रकाश शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक, राजनगर

No comments: