राजसमन्द। महाराणा प्रताप राष्ट्रीय स्मारक लोकार्पण कार्यक्रम में आए केन्द्रीय मंत्री डॉ सीपी जोशी, पर्यटन मंत्री श्रीमती बीना काक, सांसद गोपालसिंह शेखावत एवं अन्य विधायकों को अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री डॉ राजेन्द्र बारहठ के नेतृत्व एवं राजस्थानी चिंतन परिषद जिला पाटवी राजेन्द्र सिंह चारण के सान्निध्य में दो सूृत्री एवं 14 सूत्री मांगपत्र दिया। ज्ञापन में बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री डॉ सीपी जोशी एवं सांसद गोपालसिंह शेखावत को सौंपे दो सूत्री ज्ञापन मे राजस्थानी को अनुसूची में जोडे जाने तथा डीडी राजस्थान को डीडी राजस्थानी किया जाकर राजस्थानी कार्यक्रमाें को वरियता देने की मांग की। तत्पश्चात पर्यटन मंत्री बीना काक को 14 सूत्री कार्यक्रम मांग पत्र ज्ञापन सौंपा गया जिसमें केन्द्र को मान्यता के लिए दबाव, कक्षा एक से अनिवार्य विषय के रूप में राजस्थानी लागू करने, विद्यालय महाविद्यालय में राजस्थानी शिक्षकाें के रिक्त पद भरे जाने सहित 14 सूत्री मांगपत्र के बिन्दुआें को पूरा करने की मांग की। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में संभाग पाटवी मोटयार परिषद के घनश्याम सिंह भीण्डर, कमलेन्द्र सिंह पंवार शक्तिसिंह कारोई आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment