राजसमन्द। जिले के आमेट क्षेत्र के सेंगणवास गांव से दस वर्ष पूर्व रोजगार के लिए मुम्बई गए एक किशोर का अब तक कोई सुराग नहीं लगने के सम्बन्ध में मंगलवार को दलित संगठन के नेतृत्व में किशोर के पिता ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।
दलित संगठन के सोहन लाल भाटी, बाबूलाल सालवी के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि सेंगणवास निवासी तथा मुम्बई में व्यवसाय कर रहा आशुनाथ वर्ष 1999 में मांगू नाथ के घर आया और उसके बेटे प्रकाश को रोजगार दिलाने का झांसा देकर मुम्बई ले गया। इसके बाद से प्रकाश का कोई पता नहीं लगा। कई बार उसने आशुनाथ से सम्पर्क भी किया लेकिन उसने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस सम्बन्ध में 17 मई 07 को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया लेकिन आज दिन तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। दलित संगठन ने पुलिस अधीक्षक से घटनाक्रम की विधिवत जांच करने की मांग की है।
दलित संगठन के सोहन लाल भाटी, बाबूलाल सालवी के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि सेंगणवास निवासी तथा मुम्बई में व्यवसाय कर रहा आशुनाथ वर्ष 1999 में मांगू नाथ के घर आया और उसके बेटे प्रकाश को रोजगार दिलाने का झांसा देकर मुम्बई ले गया। इसके बाद से प्रकाश का कोई पता नहीं लगा। कई बार उसने आशुनाथ से सम्पर्क भी किया लेकिन उसने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस सम्बन्ध में 17 मई 07 को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया लेकिन आज दिन तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। दलित संगठन ने पुलिस अधीक्षक से घटनाक्रम की विधिवत जांच करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment