राजसमन्द। राजसमन्द झील को आगामी पांच जुलाई को समस्त समाजाें द्वारा छप्पन भोग अरोगाया जाएगा। साथ ही वरूण यज्ञ तथा महाआरती भी आयोजित की जाएगी। सोमवार शाम को गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित सर्व समाज की बैठक मे यह निर्णय लिया गया। कार्यक्रम समन्वयक विनीत सनाढय ने बताया कि सर्व समाज बैठक में राजसमन्द झील को लबालब भरने की कामना से राजसमन्द झील को छप्पन भोग अरोगाने, वरूण यज्ञ तथा महाआरती करने का निर्णय लिया गया। उन्होने बताया कि पांच जुलाई को प्रात: गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधानमें नौचोकी पर 24 कुण्डीय वरूण यज्ञ किया जाएगा। शाम को जलधरा घाट पर समस्त समाजों द्वारा छप्पन भोग राजसमन्द झील को लगाया जाएगा। इसके बाद एरीगेशन गार्डन तक तथा नौचोकी पर सभी समाजों के प्रतिनिधि श्रृंखला बनाकर राजसमन्द झील की महाआरती करेंगे। बैठक में पालीवाल समाज के हरगोविन्द पालीवाल, स्वर्णकार समाज के डालचंद स्वर्णकार, नंदवाना समाज के नंदकिशोर नंदवाना, राजपूत समाज के मानसिंह, सनाढय समाज के गिरिराज सनाढय, गायत्री परिवार के घनश्याम पालीवाल, गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज के सुरेश गौड, सिख समाज के मलकीत सिंह, साधना शिखर के भंवर वागरेचा, जांगिड समाज के सुंदर जांगिड व औदिच्य समाज के गोविन्द औदिच्य उपस्थित थे। बैठक में एक कोर कमेटी का भी गठन किया गया जिसकी बैठक दो जुलाई को रखी जाएगी। बैठक का समन्वय शुभम बागोरा ने किया।
No comments:
Post a Comment