राजसमन्द। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा कांकरोली में साध्वी सोमलता का वर्षावास के लिए मंगल प्रवेश गुरुवार सुबह हुआ।
साध्वी ने इस अवसर पर कहा कि भगवान की वाणी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व अध्यात्मक की फसल तैयार करने के लिए जमीन को तेयार कर जमीन को उर्वरा करना होगा। इससे में इस तरह के बीज डाले कि आध्यात्म की अच्छी फसल तैयार हो सके।
साध्वी शकुंतला, साध्वी प्रेक्षा संचित यशा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण से हुआ। स्वागत सभा की ओर से सभाध्यक्ष महेन्द्र कोठारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पदमचंद पटावरी ने चातुर्मास में करणीय कार्यो के बारे में विचार व्यक्त किए। सभा मंत्री विनोद बडाला, महिला मण्उल उपाध्यक्ष मंजू सामरा, तेयुप अध्यक्ष प्रमोद सोनी, लादूलाल मेहता, कन्या मण्डल ने गीतिका व वक्तव्य के माध्यम से साध्वी परिवार का स्वागत किया। संयोजन विनोद बडाला ने किया। इससे पहले साध्वी ने कमल तलाई से विहार कर बस स्टेण्ड, चौपाटी, नया बाजार होते हुए सभा भवन में मंगल प्रवेश किया।
साध्वी ने इस अवसर पर कहा कि भगवान की वाणी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व अध्यात्मक की फसल तैयार करने के लिए जमीन को तेयार कर जमीन को उर्वरा करना होगा। इससे में इस तरह के बीज डाले कि आध्यात्म की अच्छी फसल तैयार हो सके।
साध्वी शकुंतला, साध्वी प्रेक्षा संचित यशा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण से हुआ। स्वागत सभा की ओर से सभाध्यक्ष महेन्द्र कोठारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पदमचंद पटावरी ने चातुर्मास में करणीय कार्यो के बारे में विचार व्यक्त किए। सभा मंत्री विनोद बडाला, महिला मण्उल उपाध्यक्ष मंजू सामरा, तेयुप अध्यक्ष प्रमोद सोनी, लादूलाल मेहता, कन्या मण्डल ने गीतिका व वक्तव्य के माध्यम से साध्वी परिवार का स्वागत किया। संयोजन विनोद बडाला ने किया। इससे पहले साध्वी ने कमल तलाई से विहार कर बस स्टेण्ड, चौपाटी, नया बाजार होते हुए सभा भवन में मंगल प्रवेश किया।
No comments:
Post a Comment