Thursday, June 25, 2009

बालिका नाड़ी में डूबी, लापता बालक का शव कुएं में मिला

राजसमन्द। जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के सिरोही की भागल गांवगुड़ा में गुरुवार दिन में नाड़ी में डूबने से बालिका की मृत्यु हो गई जबकि देवगढ़ के झाकरा गांव में लापता तीन वर्षीय बालक का शव कुएं में मिला।
पुलिस के अनुसार सिरोही की भागल गांवगुड़ा मीरा (12) पुत्र भूरानाथ कालबेलिया गुरुवार दिन में गांव के पास नाड़ी में बकरियां चराने गई। दोपहर करीब एक बजे नाड़ी में नहाने के लिए उतरी। गहराई में चले जाने से वह डूब गई। घटना के वक्त पास में एक नौ साल का बालक बकरियां चरा रहा था। मीरा को डूबते देख ग्रामीणों को बताया जिस पर कई लोग मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मीरा का शव बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
इधर देवगढ़ क्षेत्र के झाकरा में बुधवार दिन से लापता दूधाराम गुर्जर का तीन वर्षीय पुत्र महेन्द्र का शव कुएं में मिला। पुलिस के अनुसार दूधाराम की पत्नी झाकरा में चल रहे नरेगा कार्य में कार्यरत है। बुधवार दिन में वह महेन्द्र को कुएं के समीप छाया में सुला कर गई। खेलते-खेलते महेन्द्र कुएं में गिर गया। नरेगा काम समाप्ति के उपरांत दूधाराम की पत्नी व अन्य श्रमिकों ने महेन्द्र की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।

No comments: