राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को जन अभाव अभियोग सुने तथा क्षेत्र की पेयजल, निर्माण एवं अन्य समस्याओ का प्रस्ताव संबंधित अधिकारी को सौंपकर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि विधायक किरण ने विधायक कार्यालय पर जन सुनवाई की जिसमे बडारडा सरपंच हुकमसिंह एवं गोविन्द कुमावत ने बडारडा मे एक खाद-बीज का भण्डारण खोलने की, दो पानी के टेंकर चालू करवाने, होलीथडा मे मांगीलाल के मका से माताजी तक सीसी रोड बनवाने, रामावि मजा नान्दोडा मे बाउण्ड्रीवाल मरम्मत करवाने सहित कई निर्माण कार्यों को शीघ्र करवाने की मांग की। ग्राम पंचायत साकरोदा से हमेरसिंह एवं ग्रामवासियाें ने राप्रावि की नई स्वीकृति, पारेवडा बस स्टेण्ड पर सराई व हैण्डपम्प लगाने, पक्की नहर निर्माण की मांग की। ग्राम पंचायत महासतियाें की मादडी अमरतलाई मादडी बंजारा बस्ती से मादडी तक दुर्गा कच्छारा ने डामरीकरण की मांग की। वार्ड पंच रमेशदास ने पालीवाल मोहल्ला में हैण्डपम्प लगाने, ग्राम नान्दोडा में अघोषित बिजली कटौती बन्द करने, जय महेश मुक्ति धाम व्यवस्था समिति गाडरियावास साईड कुंवारिया अध्यक्ष परशराम काबरा में श्मशान में खुरंजा के लिए सीमेंट कंकरीट के लिए विधायक मद से मांग की। इसी तरह नाथूसिंह पंवार ने सांगठकला, मीना देवी प्रजापत ने ग्राम पंचायत कुंवारिया, सत्यनारायण कुमावत ने नगर पालिका क्षेत्र, पार्षद गोपी देवी कुमावत ने वार्ड नं9 17, ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष ललित सिंह चौहान ने भी अपने अपने क्षेत्र की समस्याआें सहित नए निर्माण की मांग की। इस पर विधायक किरण ने संबंधित अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दोरान भाजपा वरिष्ठ नेता डूंगरसिंह कर्णावट, कुंभलगढ प्रधान कमला जोशी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु पालीवाल, नपा उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिभाई पालीवाल, सत्यनारायण पूर्बिया, सरपंच महेश आचार्य, बोरज सरपंच मांगीलाल कुमावत, पार्षद गुलाबसिंह राव, पार्षद बालकृष्ण कुमावत, महिला मोर्चा प्रदेश प्रतिनिधि पुष्पा कर्णावट, गिरिराज कुमावत, धनसिंह राठौड, मानसिंह बारहठ, लीलावती ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ताआें ने विधायक किरण को क्षेत्र की समस्याआें से अवगत कराया।
जनसुनवाई के दोरान भाजपा वरिष्ठ नेता डूंगरसिंह कर्णावट, कुंभलगढ प्रधान कमला जोशी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु पालीवाल, नपा उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिभाई पालीवाल, सत्यनारायण पूर्बिया, सरपंच महेश आचार्य, बोरज सरपंच मांगीलाल कुमावत, पार्षद गुलाबसिंह राव, पार्षद बालकृष्ण कुमावत, महिला मोर्चा प्रदेश प्रतिनिधि पुष्पा कर्णावट, गिरिराज कुमावत, धनसिंह राठौड, मानसिंह बारहठ, लीलावती ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ताआें ने विधायक किरण को क्षेत्र की समस्याआें से अवगत कराया।
No comments:
Post a Comment