राजसमन्द। 252 वां भिक्षु बोधि दिवस आगामी पांच जुलाई को भिक्षु बोधि स्थल राजसमन्द में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कावडिया ने बताया कि रविवार को आयोजित कार्यक्रमाें के तहत प्रात: छह से सात बजे तक सामुहिक जप एवं ध्यान, सवा नौ से 12 मुख्य कार्यक्रम, दोपहर दो से चार एक श्वास में अधिकतम बोलने की प्रतियोगिता तथा रात्रि साढे आठ से बारह बजे तक भिक्षु संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा।
चातुर्मास मंगल प्रवेश : मुनि सुरेश कुमार एवं सहयोगी संत मुनि संबोध कुमार व मुनि विनयरूचि का वर्षाकाल भिक्षु बोधि स्थल राजसमन्द रहेगा। भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कावडिया ने बताया कि मुनिवृंद बुधवार एक जुलाई को किशोरनगर स्थित डॉ महेन्द्र कर्णावट के निवास स्थल से प्रस्थान कर जुलूस के रूप में भिक्षु बोधि स्थल में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेंगे।
चातुर्मास मंगल प्रवेश : मुनि सुरेश कुमार एवं सहयोगी संत मुनि संबोध कुमार व मुनि विनयरूचि का वर्षाकाल भिक्षु बोधि स्थल राजसमन्द रहेगा। भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कावडिया ने बताया कि मुनिवृंद बुधवार एक जुलाई को किशोरनगर स्थित डॉ महेन्द्र कर्णावट के निवास स्थल से प्रस्थान कर जुलूस के रूप में भिक्षु बोधि स्थल में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेंगे।
No comments:
Post a Comment