Monday, June 29, 2009

मिनी ट्रक की टक्कर से बालक की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के भीम क्षेत्र के बारला चौड़ा गांव के समीप सोमवार दिन में मिनी ट्रक की टक्कर से एक बालक की मृत्यु हो गई जबकि राजनगर क्षेत्र में मोटर साइकिल कि टक्कर से एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब सवा दो बजे हुई दुर्घटना में फियावड़ी की गुंवार निवासी सुल्तान सिंह (11) पुत्र श्रवण सिंह की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार सुल्तान सिंह सड़क किनारे चलता हुआ घर जा रहा था कि उदयपुर से ब्यावर जाते ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
इधर राजनगर क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब नौ बजे मोटर साइकिल की टक्कर से महेश (5) पुत्र कैलाश प्रजापत घायल हो गया। पुलिस ने महेन्द्र प्रजापत की रिपोर्ट पर मोटर साइकिल चालक चंदन सिंह पुत्र मोहनसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
तलवार से मारपीट : जिले के देवगढ़ थाने में ताल निवासी कमली लौहार ने रिपोर्ट दी कि बरतू निवासी पूनमचंद पुत्र नैनू ने गत दिनों उसके साथ तलवार से मारपीट कर चोटें पहुंचाई।
छुर्रा लेकर घूमते गिरफ्तार : कांकरोली क्षेत्र में अवैध रूप से छुर्रा लेकर घूम रहे मुबारिक पुत्र अनवर खां के एएसआई करण सिंह ने गिरफ्तार कर छुर्रा जब्त किया।
नकदी-आभूषण चोरी : रेलमगरा थाने में चौकड़ी निवासी छोगालाल पुत्र मेघा कुमावत ने रिपोर्ट दी कि बीती रात को चोरों ने उसके मकान में घुस कर आभूषण व नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने तफ्तीश आरंभ कर दी है।

No comments: