Tuesday, June 30, 2009

अधिकारी संवेदनशील होकर समस्याओं का समाधान करें -- बोहरा

राजसमन्द। कार्यवाहक जिला कलक्टर टी0सी0बोहरा ने कहा कि सरकारी कारिन्दों की सोच होनी चाहिए कि वे समस्याग्रस्त लोगों का समाधान अपने स्तर से ही निपटा दें जिससे की समस्याएॅ जिला स्तर पर उच्चाधिकारियों के पास ना आए।
बोहरा मंगलवार को कलक्टे्रट सभागार में जिला जन अभाव निराकरण एवं सतर्कता समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि विशेष परिस्थितियों के मामलें ही सतर्कता समिति में आने चाहिए। अधिकारियों का दायित्व हैं कि वे ग्रामीण क्षेत्रो की समस्याएॅ पर भी ध्यान दें।
बैठक में विभिन्न 11 प्रकरणों में से 10 प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से आवश्यक विचार विमर्श कर मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष रहे एक प्रकरण में अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को निर्देश दिए आगामी बैठक से पूर्व प्रकरण निरस्त हो इसकी कार्यवाही कर प्रस्तुत करें।
उन्होने जिला कोषाधिकारी को सहायता पेंशन के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए कि विधवा एवं असहाय लोगों के पेंशन भुगतान में किसी प्रकार विलम्ब नही हो यह सुनिश्चित करें। ऐसे मामलों को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समय पर पेंशन अदा हो इस प्रकार की कार्यप्रणाली तैयार करें।
बैठक में नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक नितीनदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वासुदेवी भट्ट, अतिरिक्त कार्याकारी अधिकारी जेड बी मिर्जा, उपखण्ड अधिकारी मगनलाल योगी, जिला कोषाधिकारी लक्ष्मीनारायण गांछा, उप निदेशक पशुपालन डॉ0घनश्याम मुरोडिया, विकास अधिकारी आरक़ेअग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

No comments: