राजसमन्द। तेरापंथ धर्मसंघ के मुनि सुरेश कुमार हरनावा अपने सहयोगी मुनि सम्बोध कुमार, नवदीक्षित मुनि विनयरुचि के साथ एक जुलाई को राजनगर के बोधि स्थल में चातुर्मास प्रवेश करेंगे।
सुरेश कावडिया ने बताया कि इससे पहले मुनि वृंद 26 जून को सुशील नगर, 27 को रीरामनगर, 28 से 30 जून तक किशोरनगर में प्रवास करेंगे। एक जुलाई को सुबह आठ बजे चातुर्मास प्रवेश के लिए किशोरनगर से विहार करेंगे। सभा मंत्री रमेश चपलोत ने बताया कि चातुर्मास प्रवेश एवं पावस प्रवास को लेकर भिक्षु बोधि स्थल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंाि महिला मण्डल, भिक्षु कन्या मण्डल, तेकिम, तेयुप ने तैयारियां शुरू कर दी है। मुनि वृंद के सान्निध्य में पांच जुलाई को आचार्य भिक्षु दिवस मनाया जाएगा।
सुरेश कावडिया ने बताया कि इससे पहले मुनि वृंद 26 जून को सुशील नगर, 27 को रीरामनगर, 28 से 30 जून तक किशोरनगर में प्रवास करेंगे। एक जुलाई को सुबह आठ बजे चातुर्मास प्रवेश के लिए किशोरनगर से विहार करेंगे। सभा मंत्री रमेश चपलोत ने बताया कि चातुर्मास प्रवेश एवं पावस प्रवास को लेकर भिक्षु बोधि स्थल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंाि महिला मण्डल, भिक्षु कन्या मण्डल, तेकिम, तेयुप ने तैयारियां शुरू कर दी है। मुनि वृंद के सान्निध्य में पांच जुलाई को आचार्य भिक्षु दिवस मनाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment