Friday, June 26, 2009

आम दुमानदार को डरने की जरूरत नहीं : बोहरा

राजसमन्द। अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा ने कहा कि शुध्द के लिए युध्द अभियान के तहत मिलावट खोरी करने वालों के विरूध्द ही कार्रवाई की जा रही है। बोहरा ने बताया कि उपभोक्ताआें का हक है कि उन्हें आम वस्तुएं वाजिब दाम पर तथा शुध्द मिले। मिलावटी खाद्य सामग्री की वजह से व्यक्ति की सेहत पर असर पडता है। उन्होने बताया कि ऐसे दकानदार जो सही वस्तुएं विक्रय करते है तो उन्हें दुकानें बन्द कर हडताल करने से आमजन परेशान होता है। अतिरिक्त जिला कलक्टर बोहरा ने कहा कि जिला प्रशासन के इस अभियान में सभी दुकानदार सहयोग करें। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन की मंशा किसी व्यापारी को परेशान करना नहीं है लेकिन अशुध्दता की गलती करने वाले ही इस अभियान के लिए लक्षित है।

No comments: