Monday, June 29, 2009

चार उचित मूल्य की दुकान के विरूध्द कार्रवाई, एक का प्राधिकार पत्र निलम्बित

राजसमन्द। शुध्द के लिए युध्द अभियान के तहत प्रशासनिक कार्रवाई जारी है। आमेट क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प से एक हजार रुपए की प्रतिभूति राशि जब्त की जबकि अन्य पांच मामलों में प्रत्येक से तीन हजार 741 रुपए की प्रतिभूति राशि जमा की गई। वहीं उचित मूल्य की दुकाने बन्द रहने से चार दुकानदाराें के विरूध्द कार्रवाई की गई है जबकि एक दुकानदार का प्राधिकार पत्र 90 दिवस के लिए निलम्बित कर दिया है।
जिला रसद अधिकारी सुभाष कु मावत ने बताया कि एलपीजी के छह प्रकरणाें में पांच हजार रुपए की प्रतिभूति राशि जब्त की गई है। इसी प्रकार जिला उद्योग विभाग ने पांच स्थानाें पर निरीक्षण किया तथा विभागीय कार्रवाई अमल में लाई गई। जबकि कृषि विभाग ने खाद बीज के नमूने लिए है जिनकी जांच रिपोर्ट आनी शेष है।

No comments: