Thursday, June 25, 2009

'शुध्द के लिए युध्द' अभियान के विरोध में विशाल दुपहिया वाहन रैली

राजसमन्द। जिला खाद्यान्न व्यापार मण्डल राजसमंद एवं होटल हलवाई एसोसिएशन राजसमंद के तत्वावधान में 'शुध्द के लिए युध्द' अभियान के विरोध में विशाल दुपहिया वाहन रैली निकाली गई। वहीं जिले की सभी दुकाने चौथे दिन भी बंद रही।
अभियान के विरोध में गुरुवार दिन में कृषि मण्डी यार्ड राजसमंद में सभी व्यापारी एकत्रित हुए तथा दिन में कृषि मण्डी यार्ड से दुपहिया वाहनों द्वारा रैली के रूप में रवाना हुए। रैली मुखर्जी चौराहा, कांकरोली बस स्टेण्ड, जलचक्की होते हुए राजनगर पुराना बस स्टेण्ड पर पहुंची। रैली में समस्त खाद्यान्न व्यापार मण्डल राजनगर, कांकरोली, धोइंदा, केलवा, मोरचणा, बडारडा, पीपरडा, आमेट, सरदारगढ़, मोही, कुंवारिया, कुरज, रेलमगरा, एमडी, केलवाडा, रीछेड, चारभुजा, गोमती चोराहा, सांयो का खेड़ा, कालिंजर आदि जगहों से व्यापारियों ने भाग लिया।
रैली रामेश्वर महादेव मंदिर पहुंच आम सभा में परिवर्तित हुई। सभा में आगे की रणनीति तैयार की गई, जिसके तहत सभी व्यापारियों ने स्वैच्छिक रूप से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय किया। सभा में प्रस्ताव लिया कि सांसद गोपाल सिंह शेखावत, विधायक गणेश सिंह परमार, श्रीमती किरण माहेश्वरी के सान्निध्य में जिला कलक्टर से इस अभियान में आठ विभागों के अधिकारी की बजाय सिर्फ रसद अधिकारी के साथ नमूना व बाट-माप वालो को ही साथ भेजकर शांतिपूर्वक इस अभियान को चलाने के लिए चर्चा की जावे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सभी व्यापारी शुध्द माल बेचते है और पैकिंग आइटम में कोई मिलावट है तो दायित्व निर्माता कम्पनियों का होना चाहिए। न कि रीटेलरव होलसेलर व्यापारी का। उपभोक्ताओं से व्यापारियों ने अपील कि है कि वह व्यापारी वर्ग को गलत नहीं समझे क्योंकि व्यापारी शुध्द माल बेच रहे है लेकिन इस अभियान में सेम्पल फेल होने पर व्यापारी पर कार्रवाई होती है न कि निर्माता कम्पनी के ऊपर। व्यापारी किसी भी अशुध्दता के लिए निर्माता कम्पनी व उत्पादकर्ता को जिम्मेदार ठहराने के लिए यह आंदोलन चला रहे है।

No comments: