राजसमन्द। रविवार को जिला मुख्यालय पर दिनभर की तेज उमस के बाद दोपहर को आधा घंटा तेज वर्षा हुई वहीं जिले के अन्य स्थानाें पर रिमझिम वर्षा होने के समाचार है।
करीब साप्ताह भर के अन्तराल के बाद रविवार दोपहर ढाई बजे आसमान में तेज गर्जना के साथ रिमझिम वर्षा शुरू हुई जो तीन बजे के बाद तेज वर्षा में बदल गई जो आधे घंटे तक जारी रही। बाद में वर्षा का दौर धीमा पड गया जो शाम तक जारी था। अचानक आई तेज वर्षा से नालियाें में उफान आ गया व सडकाें पर पानी बहने लगा। वहीं जिले के अन्य स्थानाें पर वर्षा का दौर धीमा रहा, वहां पर रिमझिम वर्षा ही हुई। इस वर्षा से लोगाें के चेहरे खिल गए तथा कई दिनाें की गरमी से राहत भी मिली है।
करीब साप्ताह भर के अन्तराल के बाद रविवार दोपहर ढाई बजे आसमान में तेज गर्जना के साथ रिमझिम वर्षा शुरू हुई जो तीन बजे के बाद तेज वर्षा में बदल गई जो आधे घंटे तक जारी रही। बाद में वर्षा का दौर धीमा पड गया जो शाम तक जारी था। अचानक आई तेज वर्षा से नालियाें में उफान आ गया व सडकाें पर पानी बहने लगा। वहीं जिले के अन्य स्थानाें पर वर्षा का दौर धीमा रहा, वहां पर रिमझिम वर्षा ही हुई। इस वर्षा से लोगाें के चेहरे खिल गए तथा कई दिनाें की गरमी से राहत भी मिली है।
No comments:
Post a Comment