Monday, June 29, 2009

खोदे गए नाले मार्ग को पक्का करें अन्यथा कार्रवाई : योगी

राजसमन्द। राजसमन्द झील में वर्षा जल के बहाव के अवरूध्द नालाें को खुलवाने के बाद बहाव क्षेत्र में मार्बल गोदामाें के ऐसे मालिक जिन्होने अभी तक पक्के नाले नहीं बनाए हैं उनके विरूध्द जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। अवरूध्द नालाें को खोलने एवं झील में पानी के बहाव को बनाने के जिला प्रशासन के महाभियान को लेकर सोमवार को उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द मगनलाल योगी की अध्यक्षता में मार्बल गौदामों के प्रतिनिधियाें की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सामने आया कि आकाश गंगा हीरो होण्डा मोटरसाइकल शोरूम के पास नाला नहीं बना। इसी प्रकार मंगलम मार्बल गौदाम पर नाले का मलबा अभी तक संबंधित द्वारा नहीं हटवाया, कालु मार्बल के पास नाली नहीं छोडी तथा एलाईड मार्बल के पास स्वयं द्वारा नाला नहीं खोदे जाने पर संबंधित के विरूध्द कार्रवाई की जाएगी।
उपखण्ड अधिकारी योगी ने इस सम्बन्ध में तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में उन्होने मार्बल व्यवसायियाें से कहा कि झील में पानी के बहाव को बन्द करना एक अपराध की श्रेणी में आता है और चेतावनी देने के बावजूद यदि स्वयं मालिकाें ने यह कार्य नहीं किया तो प्रशासन जन हित एवं कानून की अवहेलना किए जाने पर कार्रवाई करने से नहीं चुकेगा।

No comments: