Tuesday, June 30, 2009

ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर

राजसमन्द। राजस्थान राय भारत स्काउट गाईड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में आयोजित 45 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को राबाउप्रावि राजनगर में समारोहपूर्वक समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कार्यवाहक जिला कलक्टर टीसी बोहरा थे, अध्यक्षता जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राजनगर थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा उपस्थित थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बोहरा ने कहा कि ग्रीष्मावकाश में छात्र-छात्राआें के पास कोई कार्य नहीं रहता है। लेकिन जो छात्र-छात्राएं स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। शिविर में खास तौर पर महिलाओं ने सिलाई पेन्टिंग, मेहन्दी सिखी है। वह उनके भावी जीवन में उपयोगी व जीविकापार्जन में सहायक होगी। अध्यक्षता करते हुए नारायणसिंह भाटी ने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा प्रतिवर्ष अभिरूचि शिविर आयोजित कर बालक बालिकाआें में छिपी हुई प्रतिभाओ को जागृत करते हैं। उन्होने कहा कि शिविर में इन बालक-बालिकाआें ने अपने भावी जीवन को संवारने की अनेक विधाएं सिखी है, जिन्हें ओरो को भी सिखाएं। शिविर प्रतिवेदन शिविर संचालक विष्णुधर त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया। शिविर में सिखाई गई विभिन्न कलाआें की अलग-अलग कक्षों में प्रदर्शनी लगाई गई जिनका अतिथियों ने उद्धाटन कर अवलोकन किया। शिविर प्रतिभागियाें को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। गोलमाल, वो कृष्णा है, मौजा ही मौजा, आयो रे म्हारे ढोलणा आदि पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। शिविर में प्रतिक्षा वैष्णव, विष्णुधर त्रिपाठी ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर कजोडीमल बैरवा, रामचन्द्र शर्मा, मांगीलाल सालवी आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन राधेश्याम राणा ने किया।

No comments: