राजसमन्द। समीपवर्ती पीपरडा के न्यू ग्रीन होटल पर सोमवार रात खाने के पैसे देने की बात पर हुए झगडे के दौरान नशे में धुत लोगों ने एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। हत्या के बाद मौके से फरार तीन आरोपियों को राजनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि सोमवार रात को देवपुरिया निवासी पिंटू पुत्र मांगी लाल जाट, जयचंद ओड और अमलोई निवासी सुरेश पुत्र भैरूलाल जाट पीपरडा स्थित न्यू ग्रीन होटल पर खाना खाने गए। इसी दौरान उदयपुर से कांकरोली जा रहे आसोटिया निवासी नरेन्द्र पुत्र भूर सिंह गुर्जर, राजनगर निवासी शक्ति सिंह पुत्र दिलेर जांगिड और आसोटिया निवासी हितेश पुत्र घनश्याम सनाढय भी खाना खाने के लिए न्यू ग्रीन होटल पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार नरेन्द्र व उसके साथी शराब पीते हुए खाना खा रहे थे कि इस दौरान सुरेश जाट खाने के पैसे देने के लिए होटल मालिक के पास पहुंचा जहां मालिक व सुरेश के बीच कहासुनी हो गई। इस पर नरेन्द्र व उसके साथी भी वहां पहुंच गए और सुरेश जाट के साथ हाथापाई करते हुए चाकू से वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सुरेश को तडफता देख नरेन्द्र, शक्ति सिंह और हितेश मौके से भाग गए। इधर घायल सुरेश को पिंटू, जयचंद ओड व अन्य लोगों ने आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक निरंजन प्रसाद आल्हा, उप निरीक्षक शक्ति सिंह, प्रेम सिंह, एएसआई नाथू सिंह, दलपत सिंह व पुलिस दल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू करते हुए तीनों आरोपियों को राजनगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार दिन में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक डॉ नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि सोमवार रात को देवपुरिया निवासी पिंटू पुत्र मांगी लाल जाट, जयचंद ओड और अमलोई निवासी सुरेश पुत्र भैरूलाल जाट पीपरडा स्थित न्यू ग्रीन होटल पर खाना खाने गए। इसी दौरान उदयपुर से कांकरोली जा रहे आसोटिया निवासी नरेन्द्र पुत्र भूर सिंह गुर्जर, राजनगर निवासी शक्ति सिंह पुत्र दिलेर जांगिड और आसोटिया निवासी हितेश पुत्र घनश्याम सनाढय भी खाना खाने के लिए न्यू ग्रीन होटल पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार नरेन्द्र व उसके साथी शराब पीते हुए खाना खा रहे थे कि इस दौरान सुरेश जाट खाने के पैसे देने के लिए होटल मालिक के पास पहुंचा जहां मालिक व सुरेश के बीच कहासुनी हो गई। इस पर नरेन्द्र व उसके साथी भी वहां पहुंच गए और सुरेश जाट के साथ हाथापाई करते हुए चाकू से वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सुरेश को तडफता देख नरेन्द्र, शक्ति सिंह और हितेश मौके से भाग गए। इधर घायल सुरेश को पिंटू, जयचंद ओड व अन्य लोगों ने आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक निरंजन प्रसाद आल्हा, उप निरीक्षक शक्ति सिंह, प्रेम सिंह, एएसआई नाथू सिंह, दलपत सिंह व पुलिस दल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू करते हुए तीनों आरोपियों को राजनगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार दिन में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment