Thursday, June 25, 2009

शैक्षिक समस्याओं के निराकरण की मांग

राजसमन्द। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की जिला तथा उपशाखा राजसमंद के प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को जयपुर पहुंच वहां विभिन्न शैक्षिक समस्याओं को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल से वार्ता कर उन्हें ज्ञापन दिया।
संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुगिरि गोस्वामी ने बताया कि जिले में चल रहे सामान्य शिक्षक से लेकर प्रधानाचार्यो एवं शिक्षा अधिकारियों के रिक्त पदों के बारे में अवगत कराया तथा कहा कि पदों के रिक्त होने की वजह से अध्ययन-अध्यापन से लेकर शिक्षकों की लम्बित प्रकरणों के निष्पादन में भी काफी बाधा पहुंच रही है। समानीकरण तथा तबादलों को लेकर भी शिक्षा मंत्री से एक स्पष्ट नीति तैयार किए जाने की मांग की गई। पंचायती शिक्षकों के लिए वेतन सहित अन्य भत्तों के लिए एक मुश्त बजट जारी करने, पदोन्नति के लिए अविलम्ब डीपीसी करने सहित शिक्षकों के लम्बित चले आ रहे चिकित्सा एवं यात्रा बिलों को पारित करने के लिए जीरो बजट आवंटित किए जाने की मांग की गई। प्रतिनिधिमण्डल में संगठन मंत्री गिरिजाशंकर पालीवाल, उप सभाध्यक्ष शिवदास वैरागी 'फरारा', मंत्री नारायण सिंह चुण्डावत, राजेन्द्र पालीवाल, रामचंद्र पानेरी, अशोक पालीवाल एवं प्रदेश मंत्री निरंजन पालीवाल सहित अन्य शिक्षक प्रतिनिधिमण्डल में मौजूद थे।

No comments: