Wednesday, June 24, 2009

युनिसेफ दल ने किया महिला एवं बाल विकास की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन

राजसमन्द। महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत युनिसेफ द्वारा चलाई जा रही गतिविधियाें का मंगलवार को युनिसेफ के प्रतिनिधियाें ने निरीक्षण कर गतिविधियाें की सहभागिता के बारे में जानकारी ली। युनिसेफ से एडू आई बेग वेडर चिप ऑफ फिल्ड सर्विस युनिसेफ इण्डिया सेयुअल चिप युनिसेफ, शिक्षा विशेषज्ञ श्रीमती सलगना रॉय, पोषाहार विशेषज्ञ श्रीमती लक्ष्मी भवानी, डॉ अवतार सिंह दुआ एवं श्रीमती शिखा वाधवा ने समेंकित बाल विकास योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग में सचालित आंगनवाडी केन्द्र देलवाडा का अवलोकन कर बच्चाें की पोषाहार स्थिति, नामांकन, कुपोषण स्थिति में सुधार के लिए गतिविधियाें की सहभागिता के बारे में जानकारी ली साथ ही मार्ग दर्शन भी दिया। शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव में आ रही समस्या पर चर्चा भी की गई। इसी तरह युनिसेफ दल ने राजकीय चिकित्सालय नाथद्वारा का भी निरीक्षण किया गया। उन्होने जिला कलक्टर आेंकार सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नाथद्वारा तथा उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास श्रीमती शीला चौधरी के साथ चर्चा की। जिला कलक्टर द्वारा प्रस्तावित किया गया कि जिले की प्रत्येक पीएचसी पर यदि एमटीसी होती है तो उपचार के लिए बालकों में वृध्दि होगी साथ ही नाथद्वारा हॉस्पीटल में चाईल्ड केयर सेन्टर जनाना अस्पताल में सुविधा होती है तो स्थानीय महिलाओं को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पडेगा।

No comments: