राजसमन्द। जिले के भीम थाना क्षेत्र के बारला चौड़ा गांव में दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि सोमवार दिन में बारला चौड़ा गांव में सड़क किनारे खडे एक बालक को मिनी ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग पर पत्थर एवं कांटे डालकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से समझाइश करने का प्रयास किया लेकिन बारला चौड़ा निवासी गोपाल सिंह पुत्र चिमन सिंह, सुल्तान सिंह, विनोद सिंह, दौलत सिंह, सरदार सिंह, जीवन सिंह, डूंगर सिंह सहित पांच-सात अन्य लोग पुलिस से बहस करने पर उतारू हो गए। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
थानाधिकारी ने बताया कि सोमवार दिन में बारला चौड़ा गांव में सड़क किनारे खडे एक बालक को मिनी ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग पर पत्थर एवं कांटे डालकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से समझाइश करने का प्रयास किया लेकिन बारला चौड़ा निवासी गोपाल सिंह पुत्र चिमन सिंह, सुल्तान सिंह, विनोद सिंह, दौलत सिंह, सरदार सिंह, जीवन सिंह, डूंगर सिंह सहित पांच-सात अन्य लोग पुलिस से बहस करने पर उतारू हो गए। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment