राजसमन्द। जिला कलक्टर ओंकार सिंह ने आरएचएसड़ीपी, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं कार्यपालक इंजिनियर सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए है कि संयुक्त निदेशक योजना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएॅ जयपुर द्वारा राजकीय आरक़ेचिकित्सालय में बढाई जाने वाली सुविधाओं के लिए ह्व से 7 करोड रूपये प्रस्ताव शीघ्र भिजवाए।
जिला कलक्टर सोमवार को कलक्टे्रट में आयोजित मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सालय की सुविधाओं में सर्वप्रथम प्राथमिकता के आधार पर ट्रोमा यूनिट का निर्माण करवाया जाए तथा इसमें संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करें तत्पश्चात शिशु उपचार एवं महिला वार्ड बनाने के कार्य को किया जाए।
उन्होने नगरपालिका के अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में शहरी जन सहभागिता योजना के तहत टुटी सड़क का डामरीकरण करने एवं वाहन स्टेण्ड पर टीनशेड लगाने के प्रस्ताव बनाकर दो दिवस के अन्दर अन्दर प्रस्तुत करें ताकि कार्यो की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियॉ जारी हो सके।
उन्होने प्रमुख चिकित्साधिकारी से कहा कि चिकित्सालय में विभिन्न प्रकार की रसीदों को काटने का कार्य हाथ से किया जा रहा इसके स्थान पर कम्प्यूटर से कराया जाना सुनिश्चित करें इसके लिए आवश्यक खरीद एवं कम्प्यूटर आपरेटर की भी व्यवस्था की जाए।
इसके अलावा बैंक में फिक्स डिपोजिट राशि, कॉटेज वार्ड, संविदा सेवाएॅ बढाने, सोसायटी के अधीन संचालित लाईफ लाईन फल्युड एवं ड्रग स्टोर की अवधि आदि बढाने तथा ब्लड बैंक रास्ते की तरफ कॉच का गेट लगाने का भी बैठक में अनुमोदन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएलसिरोया, प्रमुख चिकित्साधिकारी कमलेश चौहान, आरएचएसड़ीपीक़े डॉ अनिल जैन,कार्यपालक इंजिनियर एसएनमीणा, सहायक अभियंता नगरपालिका भरत टेपण, रेडक्रॉस सोसायटी के मानद सचिव राजकुमार दक सहित डॉक्टर उपस्थित थे
जिला कलक्टर सोमवार को कलक्टे्रट में आयोजित मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सालय की सुविधाओं में सर्वप्रथम प्राथमिकता के आधार पर ट्रोमा यूनिट का निर्माण करवाया जाए तथा इसमें संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करें तत्पश्चात शिशु उपचार एवं महिला वार्ड बनाने के कार्य को किया जाए।
उन्होने नगरपालिका के अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में शहरी जन सहभागिता योजना के तहत टुटी सड़क का डामरीकरण करने एवं वाहन स्टेण्ड पर टीनशेड लगाने के प्रस्ताव बनाकर दो दिवस के अन्दर अन्दर प्रस्तुत करें ताकि कार्यो की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियॉ जारी हो सके।
उन्होने प्रमुख चिकित्साधिकारी से कहा कि चिकित्सालय में विभिन्न प्रकार की रसीदों को काटने का कार्य हाथ से किया जा रहा इसके स्थान पर कम्प्यूटर से कराया जाना सुनिश्चित करें इसके लिए आवश्यक खरीद एवं कम्प्यूटर आपरेटर की भी व्यवस्था की जाए।
इसके अलावा बैंक में फिक्स डिपोजिट राशि, कॉटेज वार्ड, संविदा सेवाएॅ बढाने, सोसायटी के अधीन संचालित लाईफ लाईन फल्युड एवं ड्रग स्टोर की अवधि आदि बढाने तथा ब्लड बैंक रास्ते की तरफ कॉच का गेट लगाने का भी बैठक में अनुमोदन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएलसिरोया, प्रमुख चिकित्साधिकारी कमलेश चौहान, आरएचएसड़ीपीक़े डॉ अनिल जैन,कार्यपालक इंजिनियर एसएनमीणा, सहायक अभियंता नगरपालिका भरत टेपण, रेडक्रॉस सोसायटी के मानद सचिव राजकुमार दक सहित डॉक्टर उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment