Friday, June 26, 2009

व्यापारि का प्रतिनिध मंडल कलक्टर से मिला

राजसमन्द। जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी एवं प्रतिपक्ष नेता चन्नीलाल पंचोली के सान्निध्य एवं जिला खाद्यान्न व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश जैन के नेतृत्व में व्यापारियाें का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को जिला कलक्टर आेंकार सिंह से मिल शुध्द के लिए युध्द अभियान पर चर्चा की। प्रतिनिधियाें से चर्चा करते हुए जिला कलक्टर सिंह ने कहा कि यह शुध्द के लिए युध्द का अभियान तो चलेगा तथा इसमें मिलावटी माल जो भी व्यापारी बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने इस अभियान में व्यापारियाें से सहयोग करने की अपील की। इस पर प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर को आश्वस्त किया कि सभी व्यापारी शुध्द व अच्छा माल बैचते है व बैचेंगे। जिला कलक्टर सिंह ने व्यापारियाें से मार्केट खोलने की बात कही तथा कहा कि पैकिंग वस्तु की सैम्पलिंग होगी जिसमें बिल होने पर उसको सैकण्ड पार्टी बनाई जाएगी व मेन्युफेक्चर को थर्ड पार्टी बनाई जाएगी लेकिन खुले माल की सेम्पलिंग में विक्रेता को ही पार्टी बनाई जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में रोशनलाल सोनी, महेन्द्र देवपुरा, मांगीलाल टांक, नारायण लाल कुमावत, रामचन्द्र पूर्बिया, महेन्द्र बापना, जगदीशचन्द्र कुमावत, दिनेश कुमावत सहित कई व्यापारी थे।
खाद्यान्न मंडल के महामंत्री महेन्द्र देवपुरा ने बताया कि सोमवार 29 जून को राजसमन्द के सभी प्रतिष्ठान खुलेंगे।

No comments: