राजसमन्द। विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून को पर्यावरण के प्रति अपनी कटिबध्दता दर्शाते हुए आरके मार्बल ने चार जुलाई तक पर्यावरण जागरूकता माह मनाने का निर्णय लिया। उसी के तहत पर्यावरण जनचेतना जागरूकता अभियान में आरके मार्बल के उपाध्यक्ष (खान) परमानन्द पाटीदार, उपाध्यक्ष (उत्पादन) निर्मल जैन, उपाध्यक्ष (वित्त) आरबी मेहता, उपाध्यक्ष (अभियांत्रिकी) एके श्रीमाली एवं राघुवीर सिंह राठौड ने पर्यावरण संरक्षण के लिए आरके स्टेडियम पर वृक्षारोपण कर हरित अभियान 09 की शुरूआत की। साथ ही संस्थान के वरिष्ठ अधिकारीगणाें ने भी वृक्षारोपण कर इस श्रृंखला को आगे बढाते हुए अपनी वचनबध्दता को पूरा किया। सहायक प्रबंधक (सिविल) राजकुमार थलिया ने बताया कि हरित अभियान 09 के तहत आरके स्टेडियम व आस पास के क्षेत्र में अब तक कुल 1100 पौधे लगाए जा चुके है। प्लान्टेशन विभाग के अधिकारी मोतीलाल पालीवाल ने बताया कि नीम, सप्तपर्णी, अर्जुन एवं कचनार आदि प्रजाति के पौधों का वृक्षारोपण किया गया जिनकी ऊंचाई आठ से दस फीट रखी गई ताकि पौधाें व वृक्षाें की शीघ्र वृध्दि हो। संस्थानी की नीति पूरे क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट जोन के रूप में विकसित करना है।
No comments:
Post a Comment