राजसमन्द। भारत सरकार, राय सरकार, ग्राम पंचायत विजयपुरा एवं मजदूर किसान शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार 25 जून को देवगढ कामलीघाट चौराहा स्थित बारानी चेतना केन्द्र में आयोजित रोजगार गारन्टी मेले की तैयारियां जोरो पर है। प्रात: दस बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित मेले में राय के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री सीपी जोशी एवं राय के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री भरत सिंह सहित कई अधिकारी भाग लेंगे।
मंगलवार को मजदूर किसान शक्ति संगठन की अरूणा राय, निखिल डे ने जिला कलक्टर आेंकार सिंह, पुलिस अधीक्षक नितिन दीप बलगन सहित कई अधिकारियों से चर्चा कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। इस दौरान जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियाें ने मेला स्थल एवं विजयपुरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के हेलीपेड स्थल का जायजा लिया।
हेला-लगा पार्टी भाग लेगी : रोजगार गारन्टी मेले में दोसा जिले की प्रसिध्द हेला पार्टी के गायक कलाकार की 50 लोगाें की टोली अपने साज बाज के साथ रोजगार गारन्टी पर लिखे गाने प्रस्तुत करेंगे। वहीं जोधपुर की लोक गायक कलाकार लगा मांगणियार एण्ड पार्टी तथा लोकनांद समूह अहमदाबाद के प्रसिध्द जनवादी गायक चारूल भखाडा एवं विनय महाराज भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
मंगलवार को मजदूर किसान शक्ति संगठन की अरूणा राय, निखिल डे ने जिला कलक्टर आेंकार सिंह, पुलिस अधीक्षक नितिन दीप बलगन सहित कई अधिकारियों से चर्चा कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। इस दौरान जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियाें ने मेला स्थल एवं विजयपुरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के हेलीपेड स्थल का जायजा लिया।
हेला-लगा पार्टी भाग लेगी : रोजगार गारन्टी मेले में दोसा जिले की प्रसिध्द हेला पार्टी के गायक कलाकार की 50 लोगाें की टोली अपने साज बाज के साथ रोजगार गारन्टी पर लिखे गाने प्रस्तुत करेंगे। वहीं जोधपुर की लोक गायक कलाकार लगा मांगणियार एण्ड पार्टी तथा लोकनांद समूह अहमदाबाद के प्रसिध्द जनवादी गायक चारूल भखाडा एवं विनय महाराज भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
No comments:
Post a Comment