राजसमन्द। श्रीमती भंवरी देवी गहलोत फाउण्डेशन की ओर से शुक्रवार को सप्तम छात्रवृति वितरण समारोह राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष एवं चित्तोड सांसद डॉ गिरिजा व्यास के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजसमन्द जिला प्रमुख एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायणसिंह भाटी ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सान सिंह राव मुम्बई, पूर्व प्रधान रघुवीरसिंह राठौड, पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमजान खान पठान तथा नपा प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, कांग्रेस मीडिया प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल, पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष सिंह राठौड, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय, पार्षद मांगीलाल टांक अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ गिरिजा व्यास ने राजसमन्द एवं चित्तोडगढ जिले के 80 प्रतिभावान छात्र-छात्राआें को छात्रवृति एवं प्रशंसा पत्र देकर उावल भविष्य की कामना की। समारोह में समाज के पंचम विवाह में 128 भामाशाहाें का सम्मान इकलाई एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया साथ ही लेखे जोखे का अनुमोदन भी किया गया।
समारोह में पूर्व पार्षद बलदेवसिंह गौड, कांग्रेस नेता मांगीलाल पालीवाल, जीवनलाल गहलोत, गापतलाल गहलोत, केलवा उपसरपंच नरेन्द्र सिंह चौहान, एससीएसटी जिलाध्यक्ष परसराम पोरवाड, राजीव ब्रिगेड जिलाध्यक्ष सलीम खान सहित सैकडाें समाजजन एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनीषसिंह राठौड एवं मधुसूदन वागरानी ने किया।
समारोह में पूर्व पार्षद बलदेवसिंह गौड, कांग्रेस नेता मांगीलाल पालीवाल, जीवनलाल गहलोत, गापतलाल गहलोत, केलवा उपसरपंच नरेन्द्र सिंह चौहान, एससीएसटी जिलाध्यक्ष परसराम पोरवाड, राजीव ब्रिगेड जिलाध्यक्ष सलीम खान सहित सैकडाें समाजजन एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनीषसिंह राठौड एवं मधुसूदन वागरानी ने किया।
No comments:
Post a Comment