राजसमन्द। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल की साप्ताहिक संगोष्ठी मंगलवार को किशोरनगर करधर कुंज में मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य मे श्रावकव्रत विज्ञान विषय पर हुई। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेश कुमार ने कहा कि गृहस्थ जीवन में मनुष्य के पग-पग पर हिंसा होती है। अव्रत का नाला सुखा हुआ है आधुनिकता व भौतिकता के बोल बाले में बारह व्रत को समझना व समझकर जीवन में अमल करना जीवन के लिए हितकर रहेगा। मुनि संबोध कुमार ने समयोचित व्रत की व्याख्या व महत्व पर विचार व्यक्त किए। संस्था सहमंत्री ललिता चपलोत ने बताया कि सात जुलाई मंगलवार को तुलसी प्रबोध प्रतियोगिता दोपहर दो बजे भिक्षु बोधि स्थल में आयोजित की जाएगी। संचालन अध्यक्षा लाड मेहता ने किया।
गुस्सा अहंकार की उपज : किशोरनगर में श्रावक-श्राविकाआें के सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेश कुमार ने कहा कि गुस्सा साईनाईड जहर से भी यादा खतरनाक होता है, साइनाइड एक बार ही मौत के मुंह में धकेलता है लेकिन गुस्सा तिल-तिल कर मारता है। उन्होने कहा कि गुस्सा अहंकार की उपज है, जब जब अहंकार पर ठेस लगती है तब तब गुस्सा आग उगलने लगता है, गुस्से के पलाें में आदमी सिर्फ अपने होश ही नहीं खोता सेहत, इात, शोहरत और दौलत सब कुछ खो बैठता है। इस अवसर पर मुनि सम्बोधि कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष सुरेशचन्द्र कावडिया ने बताया कि मुनि सुरेश कुमार अपने सहवर्ती मुनि सम्बोध कुमार, नवदीक्षित, मुनि विनय रूचि के साथ बुधवार को किशोरनगर स्थित डॉ महेन्द्र कर्णावट के निवास से सुबह सवा आठ बजे विहार कर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए भिक्षु बोधि स्थल में चातुर्मास प्रवेश करेंगे।
गुस्सा अहंकार की उपज : किशोरनगर में श्रावक-श्राविकाआें के सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेश कुमार ने कहा कि गुस्सा साईनाईड जहर से भी यादा खतरनाक होता है, साइनाइड एक बार ही मौत के मुंह में धकेलता है लेकिन गुस्सा तिल-तिल कर मारता है। उन्होने कहा कि गुस्सा अहंकार की उपज है, जब जब अहंकार पर ठेस लगती है तब तब गुस्सा आग उगलने लगता है, गुस्से के पलाें में आदमी सिर्फ अपने होश ही नहीं खोता सेहत, इात, शोहरत और दौलत सब कुछ खो बैठता है। इस अवसर पर मुनि सम्बोधि कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष सुरेशचन्द्र कावडिया ने बताया कि मुनि सुरेश कुमार अपने सहवर्ती मुनि सम्बोध कुमार, नवदीक्षित, मुनि विनय रूचि के साथ बुधवार को किशोरनगर स्थित डॉ महेन्द्र कर्णावट के निवास से सुबह सवा आठ बजे विहार कर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए भिक्षु बोधि स्थल में चातुर्मास प्रवेश करेंगे।
No comments:
Post a Comment