राजसमन्द। देवगढ थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर शक्करगढ के समीप रविवार प्रात: मुण्डन संस्कार में जा रहे एक ही परिवार के 12 जने जीप के उलट जाने से घायल हो गए। घायलाें का भीम चिकित्सालय में उपचार करवाया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाला का बाडिया चैनपुर भीम निवासी सोहनसिंह, मदनसिंह, रामसिंह, प्रेमसिंह, उमसिंह, सीता देवी, परमेश्वरी, गीता देवी, सन्तोष, संगीता, डाली एवं कमला देवी भीम से एक जीप में भरकर ढाक का चौडा स्थित एक देवरे पर मुण्डन में जा रहे थे कि शक्करगढ के समीप एक ट्रक को आवर टेक कर आगे निकलने के प्रयास उलट गई, जिससे जीप में सवार सभी 12 जने घायल हो गए। घायलाें को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर भीम चिकित्सालय में उपचार के लिए रवाना किया गया। जीप चालक जीप को छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाला का बाडिया चैनपुर भीम निवासी सोहनसिंह, मदनसिंह, रामसिंह, प्रेमसिंह, उमसिंह, सीता देवी, परमेश्वरी, गीता देवी, सन्तोष, संगीता, डाली एवं कमला देवी भीम से एक जीप में भरकर ढाक का चौडा स्थित एक देवरे पर मुण्डन में जा रहे थे कि शक्करगढ के समीप एक ट्रक को आवर टेक कर आगे निकलने के प्रयास उलट गई, जिससे जीप में सवार सभी 12 जने घायल हो गए। घायलाें को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर भीम चिकित्सालय में उपचार के लिए रवाना किया गया। जीप चालक जीप को छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment