Friday, June 26, 2009

खाद्य वस्तुआ के लिए किशोरनगर में उपभोक्ता भण्डार प्रारंभ

राजसमन्द। आम जनता को खाद्य सामग्री पूर्णतया शुध्द एवं वाजिब दाम पर उपलब्ध कराने एवं व्यापारियों द्वारा बन्द के आह्वान को देखते हुए जिला कलक्टर आेंकार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार से किशोरनगर मंडा में सहकारी उपभोक्ता भण्डार की जनरल वस्तुआें एवं खाद्य सामग्री की दुकान प्रारंभ हो गई है जहां सभी वस्तुएं प्रिन्टेंन्ट दर से कम दाम पर तथा पैकेटों में आम जनता को पूर्णतया शुध्द उपलब्ध होगी।
सहकारी समितियाें के रजिस्ट्रार मोतीलाल पुरोहित ने बताया कि किराणा व्यापारियाें की हडताल की वजह से आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसे लेकर यह दुकान खोली गई है। उन्होने बताया कि इस प्रकार की सहकारी उपभोक्ता की दो और दुकानें कांकरोली में भी एक दो दिन में शीघ्र खोली जाएगी जहां आम उपभोक्ताआें को वाजिब दाम पर सही एवं शुध्द वस्तुएं मिलेगी। शहरवासी किशोरनगर मंडा पर सहकारी उपभोक्ता की स्थापित दुकान से जनरल वस्तुआें के अलावा सभी खाद्य सामग्री वाजिब दाम पर क्रय कर सकते हैं।
सहकारी उपभोक्ता भंडार के प्रशासक भगवतीलाल स्वर्णकार ने बताया कि उपभोक्ताआें को परेशानी से बचाने के लिए उपभोक्ता भंडार खाद्य वस्तुआें की मोबाईल वाहन भी जरूरत पडी तो चलाएगा।

No comments: