राजसमन्द। जिले के केलवा थानान्तर्गत कालामतारा क्षेत्र में रविवार सुबह मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त तासोल निवासी संतु उर्फ कंतु (30) पत्नी रामा भील के तौर पर हुई। पुलिस ने सोमवार दिन में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
थानाधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि संतु गत 27 जून को तासोल से केलवा बच्चों के कपडे ख़रीदने के लिए निकली। वापस नहीं आने पर रिश्तेदारों सहित अन्य स्थानों पर तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने भी हत्या के पीछे किसी पर शंका जाहिर नहीं की है। इधर रविवार देर शाम को संतु की हत्या की खबर मिलते ही रामा भील व उसके परिवार सन्न रह गया। वहीं सुबह संतु का शव आने पर तीनों बच्चों की आंखों से अश्रुधारा थम नहीं रही थी। उल्लेखनीय है कि काला मतारा क्षेत्र में भैंस की तलाश में निकले हरिराम को एक महिला अर्ध्दनग्न अवस्था में मृत मिली जिस पर उसने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने देर शाम तक महिला की शिनाख्तगी के प्रयास किए।
इधर महिला की शिनाख्त होने के साथ ही पुलिस ने हत्यारे की तलाश में एएसआई भंवर सिंह व रतन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर भेजी गई है। केलवा क्षेत्र में विगत ढाई माह में यह दूसरी घटना है इसको भी पुलिस ध्यान में रखते हुए हत्यारे की तलाश कर रही है।
मुखर्जी चौराहा बनाम केलवा : ढाई माह पूर्व मोर्रा निवासी तथा गुडली में रह रही मांगीबाई कुमावत की हत्या केलवा के समीप देवतलाई के जंगल क्षेत्र में हुई। अब तक उसका हत्यारा पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सकता। वहीं तासोल निवासी संतु भी मुखर्जी चौराहा पर ही प्रतिदिन मजदूरी के लिए आती थी। दोनों महिलाओं का मुखर्जी चौराहा पर मजदूरी के लिए आना और केलवा क्षेत्र में एक ही तरीके से हत्या होने के तथ्य पर पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है।
आक्रोश : पंचायत समिति राजसमंद के उप प्रधान दिनेश बडाला ने केलवा थाना क्षेत्र में विगत ढाई माह में महिलाओं की हत्या की दूसरी वारदात होने पर आक्रोश जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि हत्यारे ने दोनों महिलाओं की एक ही तरीके से हत्या की। दोनों महिलाओं से लूटपाट की बजाय उनसे बलात्कार किया गया। उन्होंने कहा कि ढाई माह में दूसरी वारदात होने के बावजूद पुलिस अब तक हत्यारे को गिरफ्तार करना तो दूर उनकी पहचान भी नहीं कर पाई है। पुलिस की अकर्मण्यता से क्षेत्र में भय का माहौल बढ़ता जा रहा है। बड़ाला ने पुलिस प्रशासन से दोनों हत्या में लिप्त आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
थानाधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि संतु गत 27 जून को तासोल से केलवा बच्चों के कपडे ख़रीदने के लिए निकली। वापस नहीं आने पर रिश्तेदारों सहित अन्य स्थानों पर तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने भी हत्या के पीछे किसी पर शंका जाहिर नहीं की है। इधर रविवार देर शाम को संतु की हत्या की खबर मिलते ही रामा भील व उसके परिवार सन्न रह गया। वहीं सुबह संतु का शव आने पर तीनों बच्चों की आंखों से अश्रुधारा थम नहीं रही थी। उल्लेखनीय है कि काला मतारा क्षेत्र में भैंस की तलाश में निकले हरिराम को एक महिला अर्ध्दनग्न अवस्था में मृत मिली जिस पर उसने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने देर शाम तक महिला की शिनाख्तगी के प्रयास किए।
इधर महिला की शिनाख्त होने के साथ ही पुलिस ने हत्यारे की तलाश में एएसआई भंवर सिंह व रतन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर भेजी गई है। केलवा क्षेत्र में विगत ढाई माह में यह दूसरी घटना है इसको भी पुलिस ध्यान में रखते हुए हत्यारे की तलाश कर रही है।
मुखर्जी चौराहा बनाम केलवा : ढाई माह पूर्व मोर्रा निवासी तथा गुडली में रह रही मांगीबाई कुमावत की हत्या केलवा के समीप देवतलाई के जंगल क्षेत्र में हुई। अब तक उसका हत्यारा पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सकता। वहीं तासोल निवासी संतु भी मुखर्जी चौराहा पर ही प्रतिदिन मजदूरी के लिए आती थी। दोनों महिलाओं का मुखर्जी चौराहा पर मजदूरी के लिए आना और केलवा क्षेत्र में एक ही तरीके से हत्या होने के तथ्य पर पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है।
आक्रोश : पंचायत समिति राजसमंद के उप प्रधान दिनेश बडाला ने केलवा थाना क्षेत्र में विगत ढाई माह में महिलाओं की हत्या की दूसरी वारदात होने पर आक्रोश जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि हत्यारे ने दोनों महिलाओं की एक ही तरीके से हत्या की। दोनों महिलाओं से लूटपाट की बजाय उनसे बलात्कार किया गया। उन्होंने कहा कि ढाई माह में दूसरी वारदात होने के बावजूद पुलिस अब तक हत्यारे को गिरफ्तार करना तो दूर उनकी पहचान भी नहीं कर पाई है। पुलिस की अकर्मण्यता से क्षेत्र में भय का माहौल बढ़ता जा रहा है। बड़ाला ने पुलिस प्रशासन से दोनों हत्या में लिप्त आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment