Sunday, June 28, 2009

शिक्षक प्रशिक्षणा में खुलकर हुई नियम की अवहेलना

राजसमन्द। चलने वाले सर्वशिक्षा के शिक्षक प्रशिक्षणाें में खुलकर नियमाें की अवहेलना हुई है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला तथा उपशाखा इकाईयों ने इस पर कडी प्रतिक्रिया देते हुए अपना विरोध जताया है।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभु गिरी गोस्वामी तथा संगठन मंत्री गिरिजा शंकर पालीवाल ने बताया कि पिछले सवा महीने तक चले सर्वशिक्षा द्वारा आयोजित शिक्षकाें के प्रशिक्षणों में दक्ष प्रशिक्षकाें के नाम पर तृतीय वेतन श्रृंखला के सामान्य शिक्षकाें सहित कनिष्ठ शिक्षकाें द्वारा वरिष्ठ शिक्षकाें जिनमें द्वितीय वेतन श्रृंखला के कई शिक्षक सम्मिलित है, उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। जबकि जिले भर में अलग-अलग विषयाें के प्राध्यापकाें सहित प्रधानाध्यापकाें तथा प्रधानाचार्य स्तर तक के शिक्षक कार्यरत है। कनिष्ठाें द्वारा वरिष्ठों को प्रशिक्षण देना अपने आप में प्रश्नचिन्ह है। इन प्रशिक्षणाें में स्पष्ट नजर आया कि अपने चहेतो तथा अपनाें को लाभ पहुंचाया गया क्याेंकि प्रशिक्षण देने वालों का प्रति दिवस मानदेय काफी अच्छा खासा था।
शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री निरंजन पालीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष यशोदा दशोरा, जिला मंत्री रामचन्द्र पानेरी, अध्यक्ष घनश्याम माली, अशोक पालीवाल, शिवदास वैरागी, राजेन्द्र पालीवाल, राजेन्द्र सिंह चारण सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियाें ने इस सम्बन्ध में आयुक्त सर्वशिक्षा को पत्र लिख कर वांछित कार्रवाई तथा भविष्य में कनिष्ठों द्वारा वरिष्ठाें को प्रशिक्षण पर रोक की मांग की है।

No comments: