Sunday, June 28, 2009

डॉ सूरज प्रकाश की जयंती पर विचार गोष्ठी

राजसमन्द। भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश की जयंती पर शनिवार शाम को रामेश्वर महादेव के पास स्थित बडोला फार्म हाउस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के संरक्षक अधिवक्ता डूंगरसिंह कर्णावट ने कहा कि डॉ सूरजप्रकाश जीवन पूर्ण रूपेण राष्ट्र को समर्पित थे। वे निष्ठा की प्रतिमूर्ति और त्याग की पराकाष्ठा थे। उनके अथक प्रयासाें से परिषद ने अपना वर्तमान अखिल भारतीय स्वरूप प्राप्त किया। भाविप के सह सचिव कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में डॉ कुसुम शर्मा को सर्वसम्मति से शाखा सचिव मनोनीत किया गया। परिषद के आगामी कार्यक्रम स्थापना दिवस पर गणवेश एवं शिक्षण सामग्री वितरण करने तथा वृक्षारोपण कर ट्रीगार्ड लगाने का निर्णय लिया गया। भाविप द्वारा संचालित कन्यादान योजना के तहत एक जुलाई बुधवार को कांकरोली में होने वाली एक बालिका की शादी में परिषद की ओर से 11 हजार रुपए के स्वर्ण आभूषण एवं पांच साडीयां आर्थिक सहायत स्वरूप कन्यादान में देने का निर्णय लिया गया।

No comments: