Monday, June 29, 2009

ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का समापन

राजसमन्द। राजस्थान राय भारत स्काउट गाईड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में आयोजित 45 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को राबाउप्रावि कांकरोली में समारोहपूर्वक समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान रघुवीरसिंह राठौड थे, अध्यक्षता राजसमन्द प्रधान गणेशलाल भील ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति राजसमन्द जिलाध्यक्ष देवीलाल बुनकर उपस्थित थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राठौड ने कहा कि शिविर में छात्र छात्राआें व महिलाआें ने अपनी रूचि के अनुसार एवं अपने ग्रीष्मावकाश के समय का सही उपयोग किया है। प्रधान गणेशलाल भील ने कहा कि शिविर में पेन्टिंग, मेहन्दी, नृत्य में बालक-बालिकाआें ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जो उनके भावी जीवन में उपयोगी रहेगा।
प्रारंभ में सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने अतिथियाें का स्वागत कर शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शिविर में सिखाई गई विभिनन कलाआें की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अतिथियाें ने उद्धाटन कर अवलोकन किया। स्काउट मुख्यालय द्वारा प्रमाण पत्र तथा देवीलाल बुनकर की ओर से प्रतियोगिताआें में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राआें को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर नन्ने मुन्ने बच्चाें ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर ढेर सारी तालियां बटोरी। शिविर के प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिविर में रामचन्द्र शर्मा, प्रशिक्षण आयुक्त कजोडीमल बैरवा,मांगीलाल सालवी, विष्णुधर त्रिपाठी, सुलोचना शर्मा, अभिलाषा पालीवाल, ललिता लौहार, प्रतिक्षा पुरोहित, पलक चपलोत ने प्रशिक्षण दिया।

No comments: