Wednesday, June 24, 2009

जमीन बेचने का झांसा देकर 55 हजार हडपे

राजसमंद। जमीन बेचने का झांसा देकर 55 हजार रुपए हडपने के आरोप में दम्पती के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस निरीक्षक निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि धोइंदा निवासी सुंदर लाल पुत्र दलीचंद पालीवाल ने रिपोर्ट दी कि दो वर्ष पूर्व नौगामा निवासी नानी गुर्जर व उसका पति भगवान लाल गुर्जर उसके घर आए और रुपए की आवश्यकता बताते हुए अपने कब्जेशुदा जमीन बेचने की बात कही। जमीन का सौदा 72 हजार 251 रुपए में तय हुआ और उसकी लिखापढी करवा ली। तदोपरांत दो किश्तों में 55 हजार 251 रुपए दे दिए। हाल ही में उसे ज्ञात हुआ कि जिस जमीन की उक्त दम्पती ने लिखापढी करवाई वह जमीन उनके नाम पर नहीं है। दोनों से पूर्व में दिए गए रुपए मांगे लेकिन वह टालमटोल कर रहे है।
चेक में कांट-फांस का मामला : राजनगर थाने में अमलोई निवासी गणेश पुत्र वरदी चंद गायरी ने रिपोर्ट दी कि मालीवाडा निवासी रमण लाल पुत्र हरिराम शर्मा को उसने ढाई वर्ष पूर्व एक चैक दिया जिसमें उसने कांट-फांस कर बैंक में प्रस्तुत किया। पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

No comments: