राजसमन्द। आस्था संस्थान उदयपुर की ओर से मंगलवार को आगामी पंचायती राज चुनाव में महिलाआें की अधिक से अधिक उम्मीदवारी को लेकर स्थापित समूहाें के साथ जुडाव प्रशिक्षण तुलसी साधना शिखर पर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के उद्धाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए राजसमन्द विकास अधिकारी आरके अग्रवाल ने कहा कि पंचायती राज में महिलाआें की सराहनीय भागीदारी बनना शुरू हुई है। स्वयं महिला जनप्रतिनिधि आगे आना शुरू कर रही है व विकास के कार्यों मे अपना सक्रिय योगदान दे रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आस्था संस्थान के सचिव अश्वनी पालीवाल ने कहा कि महिलाएं जिस प्रकार परिवार की जिम्मेदारी चलाती है उसी तरह वह शासन की ईकाईयाें व पंचायतों में भी अपना सफल नेतृत्व प्रदान कर सकती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आस्था संस्थान की गिरिजा स्वामी ने बताया क आगामी पंचायत राज चुनाव में 50 प्रतिशत महिलाएं चुन कर आएगी। उन्होने कहा कि आगामी पंचायती राज चुनाव मे अधिक से अधिक महिला जनप्रतिनिधि चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी दिखाएं। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गहरीलाल जोशी, आस्था संस्थान से बद्री नारायण शर्मा, ग्राम पंचायत सेमल की सरपंच नाथी बाई, सांसेरा विमला देवी, कुवारियां राजेश्वरी सेन, शिशोदा दाखी बाई, धांयला प्यारी बाई, मण्डियाना नानी बाई,लापस्या सरपंच दाखी बाई ने भी विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षण में खमनोर, रेलमगरा व राजसमन्द ब्लॉक की 40 महिला जनप्रतिनिधियाें ने भाग लिया। प्रशिक्षण का संचालन सुृमित्रा मेनारिया, वीणा सेनी ने किया।
No comments:
Post a Comment