राजसमन्द। जिला क्रिकेट संघ व राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित दस दिवसीय साउथ जॉन महिला क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को जेके टायर स्टेडियम पर हुआ।
आयोजन सचिव ने बताया कि दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान क्रिकेट संघ के लेवल प्रथम कॉच विजय शर्मा ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया। सुबह फिटनेस सत्र में रनिंग, स्ट्रेचिंग, एरोबिक, अनएरोबिक रनिंग, स्टे्रटिक्स स्टे्रचिंग, पीएनएफ स्टे्रेचिंग तथा फिल्डिंग पर विशेष जोर दिया गया। सायंकालीन सत्र में बल्लेबाजी व गेंदबाजी का प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी ड्रिल भी करवाई गई। समापन समारोह संघ के अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल व वरिष्ठ खिलाड़ी प्रदीप तैलंग के सान्निध्य में हुआ। इस अवसर पर संघ सचिव गिरिराज सनाढय व कोषाध्यक्ष फतहलाल टांक भी मौजूद थे। कोचिंग सहयोगी के रूप में ललित सनाढय, जितेन्द्र सनाढय, मुकेश पालीवाल, आशीष वासू व जयंत वासू ने अपनी सेवाएं दी।
आयोजन सचिव ने बताया कि दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान क्रिकेट संघ के लेवल प्रथम कॉच विजय शर्मा ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया। सुबह फिटनेस सत्र में रनिंग, स्ट्रेचिंग, एरोबिक, अनएरोबिक रनिंग, स्टे्रटिक्स स्टे्रचिंग, पीएनएफ स्टे्रेचिंग तथा फिल्डिंग पर विशेष जोर दिया गया। सायंकालीन सत्र में बल्लेबाजी व गेंदबाजी का प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी ड्रिल भी करवाई गई। समापन समारोह संघ के अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल व वरिष्ठ खिलाड़ी प्रदीप तैलंग के सान्निध्य में हुआ। इस अवसर पर संघ सचिव गिरिराज सनाढय व कोषाध्यक्ष फतहलाल टांक भी मौजूद थे। कोचिंग सहयोगी के रूप में ललित सनाढय, जितेन्द्र सनाढय, मुकेश पालीवाल, आशीष वासू व जयंत वासू ने अपनी सेवाएं दी।
No comments:
Post a Comment