राजसमन्द। सर्व शिक्षा अभियान राजसमंद के क्षेत्राधीन संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास एवं विद्यालय में शिक्षिका एवं सहायक कार्मिकों के लिए सोमवार को हुए साक्षात्कार में महिला आशार्थियों की भीड उमड पडी और दिन भर सर्व शिक्षा अभियान में रेलमपेल रही।
जिला परियोजना समन्वयक शंकरलाल सनाढय ने बताया कि कस्तूरबां गांधी मॉडल प्रथम भीम, देवगढ, खमनोर, रेलमगरा एवं राजसमंद तथा मॉडल तृतीय आमेट, चारभुजा में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित विषय की शिक्षिकाओं, कूक, हेल्पर व सहायिका के लिए सोमवार को उपखण्ड अधिकारी मगनलाल योगी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा घनश्याम दैया, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक राजेश कटारा, सहायक जिला परियोजना समन्वयक रमेश वैष्णव ने साक्षात्कार लिए।
केजीबीवी कार्यम प्रभारी राधा अग्रवाल ने बताया कि शिक्षिकाओं के लिए 73 महिला आशार्थियों ने आवेदन किया, जबकि सहायक कर्मचारी में 18 महिला-पुरूषों ने आवेदन किया। इस अवसर पर सहायक परियोजना समन्वयक कालू सिंह राणावत, नंदकिशोर सिंह राजपूत, केके गौड ने भी सहयोग दिया।
जिला परियोजना समन्वयक शंकरलाल सनाढय ने बताया कि कस्तूरबां गांधी मॉडल प्रथम भीम, देवगढ, खमनोर, रेलमगरा एवं राजसमंद तथा मॉडल तृतीय आमेट, चारभुजा में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित विषय की शिक्षिकाओं, कूक, हेल्पर व सहायिका के लिए सोमवार को उपखण्ड अधिकारी मगनलाल योगी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा घनश्याम दैया, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक राजेश कटारा, सहायक जिला परियोजना समन्वयक रमेश वैष्णव ने साक्षात्कार लिए।
केजीबीवी कार्यम प्रभारी राधा अग्रवाल ने बताया कि शिक्षिकाओं के लिए 73 महिला आशार्थियों ने आवेदन किया, जबकि सहायक कर्मचारी में 18 महिला-पुरूषों ने आवेदन किया। इस अवसर पर सहायक परियोजना समन्वयक कालू सिंह राणावत, नंदकिशोर सिंह राजपूत, केके गौड ने भी सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment