Monday, July 6, 2009

निर्मल ग्राम के लिए जेके टायर का सहयोग

राजसमन्द। राजसमन्द पंचायत समिति की 16 ग्राम पंचायताें के 46 गांवाें को सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत निर्मल ग्राम परियोजना में जेके टायर इण्डस्ट्रीज लि. द्वारा परिवर्तन योजना के तहत प्रति गांव के 40 बीपीएल परिवाराें को शौचालय निर्माण के लिए एक हजार प्रति शौचालय की दर से कुल 18 लाख 40 हजार राशि का प्रस्ताव किा गया है, जिसे जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला जल एवं स्वच्छता समिति राजसमन्द के सह अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने बताया कि जेके टायर द्वारा राजसमन्द पंचायत समिति की महासतियाें की मादडी, भाटोली, बडारडा, भावा, रायावास, फियावडी, पीपली आचार्यान, तासोल, मोही, वणाई, धांयला, खटामला, भाणा, सुन्दरचा, फरारा, पसून्द के 46 गांवाें में सहयोग की सहमति प्रदान की गई है। शर्मा ने स्वयं सेवी संगठनो, औद्योगिक घरानाें, समाज सेवियाें से निर्मल अनुष्ठान में सक्रिय सहभागिता निभाने का आग्रह किया है।

No comments: