Wednesday, July 1, 2009

फतेहपुर से युवती का अपहरण कर किया बलात्कार

राजसमन्द। जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में करीब दस दिन पूर्व एक युवती का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
फतेहपुर निवासी युवती ने बुधवार को थाने में रिपोर्ट दी कि गत 21 जून की दोपहर करीब डेढ़ बजे नेगड़िया निवासी भंवर लाल पुत्र ऊंकार लाल लौहार उसे जबरन भगा कर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
युवती लापता : जिले के भीम थानान्तर्गत नाबातो की तलाई निवासी सुमित्रा पुत्री इंद्र सिंह मंगलवार दिन को घर से निकली। घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। इस सम्बन्ध में परिजनों ने थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
क्षमता से अधिक सवारियां : जिले के देवगढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को विशेष वाहन जांच अभियान चला कर क्षमता से अधिक सवारियां ढो रही तीन जीप को जब्त कर उनके चालक कुण्डाल की गंवार निवासी हजारी सिंह पुत्र घीसा सिंह, मलियाखेड़ी निवासी वीरम सिंह पुत्र खेत सिंह एवं बरजाल निवासी गोपाल सिंह पुत्र गंगा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया।

No comments: