राजसमन्द। आरके मार्बल गु्रप की ओर से चलाए जा रहे पर्यावरण जागरूकता माह के अंतर्गत शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में सघन पौधरोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए जिला सत्र न्यायाधीश बनवारीलाल शर्मा ने पर्यावरण के महत्व एवं वर्तमान परिवेश में पौधरोपण की आवश्यकता पर पर सम्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर में हरियाली रहने से यहां आने वाले वादी-प्रतिवादी व अन्य लोगों को इससे छाया मिलेगी, पेड़ मन में शांति भी उत्पन्न करते है। इस अवसर पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सी.एस. शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मण सिंह राठौड़, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेखा शर्मा, मोटर वाहन दुर्घटना प्राधीकरण के बृजमोहन, मुंसिफ न्यायाधीश केदारनाथ, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत शर्मा ने अदालत परिसर में पौधे लगाए।
आरके मार्बल के वरिष्ठ प्रबंधक (माइंस) आलोक सक्सेना, राजकुमार थलिया, तपन शर्मा, मोतीलाल ने भी पौधे लगाए। वहीं न्यायाधीश ने पत्रकारों से भी पौधे लगवाए। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। संस्थान की ओर से अब 11 हजार पौधे रोपित किए जा चुके है।
आरके मार्बल के वरिष्ठ प्रबंधक (माइंस) आलोक सक्सेना, राजकुमार थलिया, तपन शर्मा, मोतीलाल ने भी पौधे लगाए। वहीं न्यायाधीश ने पत्रकारों से भी पौधे लगवाए। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। संस्थान की ओर से अब 11 हजार पौधे रोपित किए जा चुके है।
No comments:
Post a Comment