Saturday, July 4, 2009

रोडवेज से टकरा कर ट्रक उलटा, दो घायल

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया-भीलवाड़ा मार्ग पर सूर (खण्डेल) गांव के समीप रोडवेज बस से टकरा कर ट्रक उलटने से उसमें सवार दो व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब सवा 12 बजे हुई दुर्घटना में ट्रक में सवार कांकणा झुंझनू निवासी बिल्लू पुत्र रेतवाल अहीर एवं रघुनाथपुरा अलवर निवासी होशियार सिंह पुत्र जब्बार सिंह घायल हो गए। सूचना मिलने पर कुंवारिया थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को आरके चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस के अनुसार रोडवेज बस भीलवाड़ा से उदयपुर जा रही थी। सूर गांव के समीप पीछे आ रहा ट्रक बेकाबू होकर रोडवेज बस को टक्कर मारते हुए उलट गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मारपीट : केलवाड़ा थाने में कालिंजर निवासी श्रीमती सोहनी पुत्री भोलीराम गुर्जर ने अपने काका नाथू ुत्र मोड़ा गुर्जर के खिलाफ बरसाती पानी रोकने की बात पर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।

No comments: