Saturday, July 4, 2009

वाणिय संकाय में सेक्शन बढ़ाने की मांग

राजसमन्द। शहर के सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में वाणिय संकाय में सेक्शन बढ़ाने की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
नगर संयोजक सुनील मेवाड़ा ने बताया कि महाविद्यालय में वाणिय संकाय का एक मात्र संकाय है जिसमें 80 सीटें है और आवेदन पत्र लगभग 125 आ चुके है वहीं कई छात्र-छात्राएं सीटों के अभाव में आवेदन करने से वंचित रहे है। मेवाड़ा ने बताया कि केवल राजसमंद तहसील क्षेत्र में इस वर्ष 12 वीं वाणिय वर्ग में तीन सौ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। मेवाड़ा ने ज्ञापन की प्रति मोहनलाल सुखाड़िया विश्व विद्यालय के कुलपति को भी ज्ञापन प्रेषित किया है। इधर एनएसयूआई की शनिवार दिन में आयोजित बैठक में आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गई। बैठक में महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष कमलेन्द्र कुमावत, उपाध्यक्ष सोमेन्द्र बंधु, नगर महासचिव आदित्य शर्मा, सुमित शर्मा, महीप सिंह, देवेन्द्र गुर्जर सहित कई छात्र कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments: