Wednesday, July 1, 2009

विद्युत विभाग अपनी लाईन दुरस्त रखें --बोहरा

राजसमन्द। कार्यवाहक जिला कलक्टर टीसीबोहरा ने विद्युत विभाग अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए है कि विद्युत के तार नीचे एवं ढीले होने के कारण ट्रांसफार्मर एवं विद्युत खम्भो से जमीन एवं पेड़ो में विद्युत प्रवाह होने पर दुर्घटनाएॅ कारित होती है। जिससे मानव जीवन एवं पशुधन को नुकसान पहुचता है। ऐसे तारों एवं खम्भों की जांच कर उन्हे शीघ्र दुरस्त करें।
उन्होने अधीक्षण अभियंता राजसमन्द, अधिशाषी अभियंता विद्युत राजसमन्द एवं आमेट को निर्देश दिए है कि वे इस संबंध में जहां कही भी विद्युत के तार ढीले अथवा नीचें हो उन्हे सही करवा लिया जाए साथ यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि किसी भी विद्युत ट्रांसफार्मर एवं विद्युत के खम्भे के कारण जमीन में विद्युत प्रवाह नही हो, इसके लिए विद्युत ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिए समुचित उपाय नही है वहां कंटीले तार लगाकर उनकी सुरक्षा का घेरा बनाया जाए ताकि कोई मानव एवं पशु उनके सम्पर्क में आकर दुर्घटना का शिकार नही हो।
वर्षा ऋतु को देखते हुए इस प्रकार की घटनाओं की आंशका रहती इसमें विभागीय शिथिलता अथवा विलम्ब के कारण यदि किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो विद्युत विभाग के अधिकारियों की व्यक्तिश: जिम्मेदारी तय की जाएगी और अधीनस्थ अधिकारियोंकर्मचारियों के विरूद्ध पुलिस थाने में अपराधिक लापरवाही बरतनें के मुकदमें दर्ज कराए जाएगें तथा जन धन की क्षति होने पर मुआवजा क्षतिपूर्ति की राशि संबंधित अधिकारीकर्मचारी से व्यक्तिश: वसूल की जाएगी।

No comments: