राजसमन्द। आचार्य भिक्षु जन्म दिवस एवं 252 वां बोधि दिवस पर मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य व तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में रविवार रात्रि को भिक्षु संगीत संध्या का आयोजन किया गया। संगीत संध्या में प्रकाश श्रीमाल, अंकित चोपडा, श्रीमती अरूणा भंसाली सहित रजानगर की सीमा चपलोत, नीतू बापना, हंसा मेहता, प्रिती बडोला, कमलेश की प्रस्तुतियाें पर पूरा सभागार ध्वनि से गुंज उठा। कार्यक्रम में मुनि सुरेश कुमार ने बोधि स्थल रो सावरियो, मुनि सम्बोध कुमार ने चाहे गगन देख, जमीं देखू आता नजर मुझे प्रस्तुत की।
No comments:
Post a Comment