Monday, July 13, 2009

शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने किया प्रदर्शन

राजसमन्द। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा राय सरकार के नाम 67 सूत्रीय मांग पत्र कार्यवाहक जिला कलक्टर टी.सी. बोहरा को सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुगिरि गोस्वामी, जिला संगठन मंत्री गिरिजाशंकर पालीवाल के नेतृत्व में शिक्षक पुरानी कलेक्ट्री से नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में रवाना हुए और कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। शिक्षकों ने कार्यवाहक जिला कलक्टर को राय सरकार के नाम 67 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष गोस्वामी एवं संगठन मंत्री पालीवाल ने बताया कि मांग पत्र में वेतन विसंगतियां, स्थानांतरण नीति, पंचायत राज शिक्षकों का एक मुश्त बजट आवंटन करने, प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा का अलग-अलग मांग पत्र सौपा गया। रैली में प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री निरंजन पालीवाल, जिला मंत्री रामचंद्र पानेरी, महिला मंत्री उर्मिला पुरोहित, शिक्षक नेता घनश्याम माली, अशोक पालीवाल, हेम सिंह, कालु सिंह, राजेन्द्र कुमार शर्मा, मोतीलाल पालीवाल, सत्यवीर त्यागी, नारायण सिंह चूण्डावत, शिवदास वैरागी 'फरारा', दिनेश शर्मा सहित सैंकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

No comments: