राजसमन्द। जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के समीचा डांग का वास गांव में हैण्डपम्प से पानी भरने की बात पर दो परिवारों में झगड़ा होने पर परस्पर मामले दर्ज करवाए।
पुलिस के अनुसार समीचा गांव में बुधवार दिन में नारायण पुत्र खुमाण ढोली एवं बब्बर सिंह के परिवार के मध्य हैण्डपम्प से पानी भरने की बात पर झगड़ा हो गया जिस पर नारायण ढोली ने बब्बर सिंह, लाल सिंह व एक अन्य के खिलाफ मारपीट एवं जातिगत अपशब्द कहने का मामला दर्ज करवाया है। इधर लाल सिंह ने नारायण, उसकी पत्नी व बेटे देवेन्द्र के खिलाफ रास्ते में रोक मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार समीचा गांव में बुधवार दिन में नारायण पुत्र खुमाण ढोली एवं बब्बर सिंह के परिवार के मध्य हैण्डपम्प से पानी भरने की बात पर झगड़ा हो गया जिस पर नारायण ढोली ने बब्बर सिंह, लाल सिंह व एक अन्य के खिलाफ मारपीट एवं जातिगत अपशब्द कहने का मामला दर्ज करवाया है। इधर लाल सिंह ने नारायण, उसकी पत्नी व बेटे देवेन्द्र के खिलाफ रास्ते में रोक मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment